पाकुड़, जून 30 -- झारखंड प्रदेश संघर्ष मोर्चा के निर्देश पर प्रशिक्षित संगठन की ओर से एक बैठक किया गया। बैठक के दौरान सरकार के द्वारा किए गए वादा खिलाफी एवं पूर्व समझौता पत्र के अनुसार कई बिंदु को नजर अंदाज किया जा रहा है। इसे लेकर जिला कमेटी के सचिव मानिक मंडल ने बताया कि सहायक अध्यापकों का शोषण और तुगल्की फरमान से 22 वर्षों से लगातार काम करने के बावजूद हटाने का पत्र निकालने एवं प्रताड़ित करने पर प्रदेश के सभी सहायक अध्यापक में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इसे लेकर जिला के सभी सहायक अध्यापक ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि सरकार अब ऐसे नहीं सुनेंगे। इसके लिए सरकार के खिलाफ सभी एकजुट होकर आंदोलन करेंगे। आंदोलन इस बार आर-पार का होगा। सरकार आंदोलन का भाषण समझती है, इसलिए जिला कमेटी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले जो भी कार्यक्रम तय होगा उसके लिए पाकुड़ ...