मधुबनी, जून 19 -- मधुबनी,विधि संवाददाता। डीएम आनंद शर्मा ने वर्चुअल माध्यम से बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, विभिन्न विभागों अभियंताओं को उन्होंने कई टास्क दिए। उन्होंने कहा कि सरकार के खजाने पर सबसे पहला अधिकार आपदा पीड़ितों का है। आपदा पीड़ितों को त्वरित गति से राहत पहुंचना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी उद्देश्य से प्राकृतिक आपदा एवं गैर प्राकृतिक आपदा से मृतक के आश्रितों को अनुग्रह अनुदान भुगतान की स्वीकृति के लिए अनुमंडल पदाधिकारी को पावर डेलीगेट कर दिया गया है। सभी संबंधित एसडीओ मृतक के आश्रितों को अनुग्रह अनुदान की स्वीकृति मानक संचालन प्रक्रिया के अनुरूप करेंगे। मुआवजा का भुगतान 24 घंटे के अन्दर करेंगें। डीएम ने कहा कि इसकी जिला स्तर पर प्रतिदिन आपदा शाखा के द्वारा मॉनिट...