जहानाबाद, दिसम्बर 27 -- घोसी, निज़ संवाददाता। घोसी नगर पंचायत के निजी उत्सव हॉल में शनिवार को घोसी प्रखंड एवं घोसी नगर पंचायत जनता दल यूनाइटेड का बैठक संपन्न हुआ। बैठक में 2025 से 2028 तक सदस्यता अभियान को सफल बनाना, संगठन को मजबूती प्रदान करना, सरकार की योजनाओं को गांव के हर घर तक पहुंचाना, सरकार के कार्यों को प्रचार प्रसार करना एवं हर घर सदस्यता अभियान चलाया जाना जैसे बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता घोसी पंचायत नगर अध्यक्ष विनोद कुमार केसरी ने की जबकि संचालन प्रखंड अध्यक्ष राजेश शर्मा ने किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक ऋतुराज कुमार, जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा ,प्रदेश महासचिव राजीव नयन उर्फ राजू शर्मा, जिला संगठन प्रभारी राजेश पटेल, जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता एवं अधिवक्ता सुरेंद्र प्रसाद सिंह , अल्पसंख्यक आयोग...