मुजफ्फरपुर, जून 22 -- गायघाट, एक संवाददाता। सुस्ता व जांता पंचायत में रविवार को जदयू की बैठक हुई। इसमें 2025 फिर से नीतीश के संकल्प के साथ सभी सदस्यों ने बूथ को मजबूत बनाने का निर्णय लिया। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि 2005 के बाद प्रदेश भर में जो नीतीश कुमार की सरकार ने काम किया है, उसे आमजन तक पहुंचना है। सदस्यों को बूथ जीतो चुनाव जीतो रणनीति पर मजबूती से काम करना है। पार्टी नेता प्रभात किरण ने कहा कि पिछले चुनाव से सीख लेते हुए इस बार हम बूथ से जीतने का काम करेंगे। इस मौके पर जिला प्रभारी रॉबिन सिंह, ज्योति कुमारी, जितन पटेल व लालबाबू सहनी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...