बदायूं, जनवरी 13 -- बदायूं। जिला प्रभारी मंत्री गुलाब देवी ने मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि विकास कार्यों में बदायूं प्रदेश में प्रथम आए, इसलिए सभी लोग लन से कार्य करें और गंभीरता दिखायें। केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों का क्रियान्वयन सही तरीके से किया जाये। उन्होंने निर्देशित किया कि अधिकारी अपने-अपने विभागीय कार्यों का निरीक्षण करें तथा उसका नियमित अनुश्रवण व समीक्षा करें। सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित एनआईसी में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड से संबंधित जिला अनुश्रवण पुस्तिका के कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता जिला प्रभारी मंत्री गुलाब देवी ने की। जिला प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को दायित्वों का निर्वहन पूरी गंभीरता व सर्तकता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी...