मुजफ्फरपुर, जून 21 -- मुजफ्फरपुर, वसं। भाजपा मुजफ्फरपुर पश्चिम जिला इकाई के बूथ सशक्तीकरण अभियान को लेकर एक बैठक मधुबन जगदीश कार्यालय के सभागार में शनिवार को हुई। इसमें जिलाध्यक्ष हरिमोहन चौधरी ने कहा कि एनडीए सरकार ने 11 वर्षों में जितने काम किए हैं, उसे जन जन तक पहुंचाकर बिहार विधानसभा चुनाव में 225 सीट आसानी से जीते जा सकते हैं। कहा कि इन वर्षों में समाज के अंतिम पायदान के लोगों को मकान, सम्मान और सुरक्षा के साथ आर्थिक मजबूती मिली है। इसके अलावा विश्वस्तरीय आधारभूत संरचनाओं के निर्माण के साथ ही आंतरिक एवं बाह्य सुरक्षा तंत्र को विकसित किया गया है। प्रदेश महामंत्री सह क्षेत्रिय प्रभारी राकेश कुमार ने कहा कि चुनाव के समय फर्जी मतदाताओं पर नजर रखनी होगी। बैठक में बूथ सशक्तीकरण अभियान से जुड़े सभी 32 मंडल के अध्यक्ष, मंडल प्रभारी, विधानसभा ...