लखनऊ, मई 29 -- लखनऊ। विशेष संवाददाता। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी सरकार के एजेंडे में नौकरी और रोजगार नहीं है। भाजपा ने कभी युवाओं को हर साल 2 करोड़ नौकरी रोजगार देने का वादा किया था। केंद्र की 11 और प्रदेश की 8 साल सरकार चलाने के बाद भी भाजपा पूरे कार्यकाल में नौजवानों को 2 करोड़ और रोजगार और नौकरी नहीं दे पाई। अखिलेश यादव ने गुरुवार को जारी बयान में कहा भाजपा सरकार ने 7 सालों से डीएलएड की भर्ती न निकालकर भाजपा सरकार ने साबित कर दिया है कि प्राथमिक शिक्षा उसकी प्राथमिकता ही नहीं है। सच्चाई तो ये है कि भाजपा शिक्षा, स्वास्थ्य, नौकरी-रोज़गार जैसे बुनियादी मोर्चों पर पूरी तरह फ़ेल साबित हुई है। कुल मिलाकर भाजपा एक नाकामयाब सरकार है। इस सरकार का इतिहास जन भावनाओं से खेलने का रहा है। इसी तरह से इन्वेस्ट मीट को ...