नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- Vodafone Idea share price: शेयर बाजार ऑल टाइम हाई के बाद अब मुनाफावसूली वाले दौर से गुजर रहा है। इस माहौल के बीच भी टेलीकॉम सेक्टर से जुड़ी कंपनी- वोडाफोन आइडिया के शेयरों को खरीदने की होड़ सी थी। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन इस टेलीकॉम कंपनी के शेयर में करीब 6 पर्सेंट की तेजी आई और भाव बढ़कर 10.60 रुपये पर पहुंच गया। शेयर में यह तेजी लगातार दूसरे दिन भी जारी रही और दो दिनों में यह करीब 7% बढ़ चुका है। इस शेयर के 52 वीक हाई और लो का ट्रेडिंग रेंज 11.08 रुपये से 6.12 रुपये के बीच रहा। वोडाफोन आइडिया के प्रमुख साझेदार इंडस टावर्स के शेयर भी लगभग 3% बढ़कर 413.30 रुपये पर पहुंच गए। आइए समझते हैं कि आखिर क्यों शेयर डिमांड में रहे।क्या कहा केंद्रीय मंत्री ने? दरअसल, केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संकेत...