सिमडेगा, अप्रैल 19 -- कोलेबिरा, प्रतिनिधि। प्रखंड के खुलेआम मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के उददेश्यों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के तहत गडियाजोर से बानो तक चलने वाली बस में महिलाओं, युवतियों को बस की छत में चढ़ाकर यात्रा कराया जा रहा है। जिससे खतरे की आशंका भी बन रही है। साथ ही साथ सरकार के उददेश्यों पर पानी भी फेरा जा रहा है। विदित है कि सरकार ने पंचायतो को अनुमंडल से और जिला मुख्यालय से जोड़ने के लिए योजना की शुरुआत की थी। सरकार का उददेश्य था कि गांव के बच्चें उच्च शिक्षा के लिए असानी से मुख्यालय तक पहुंच सके और इसके अलावे दिव्यांग, बुजुर्ग और आंदोलनकारियों को नि:शुलक यात्रा करने की सुविधा दी जाएगी। लेकिन सरकार के नियमों के धज्जी उउ़ा रहे बस संचालक बेधड़क नियम विरुद्ध काम कर रहे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...