प्रयागराज, जनवरी 20 -- हनुमानगंज हिन्दुस्तान संवाद। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय मंगलवार देर शाम माघ मेला में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के शिविर पहुंचे और उनसे मुलाकात की। अजय राय ने शंकराचार्य के साथ हुई घटना की कड़ी निंदा की और उनके इस सत्याग्रह में कांग्रेस पार्टी का पूरा समर्थन होने की बात कही। मुलाकात के बाद अजय राय ने कहा कि सनातन संस्कृति में शीर्षस्थ स्थापित एक शंकराचार्य और उनके अनुयायियों के साथ की गई बर्बरतापूर्ण कार्रवाई अक्षम्य है। त्रिवेणी जैसी पवित्र तपस्थली पर उन्हें बिना स्नान किए लौटना पड़ा। कांग्रेस पार्टी ऐसे कृत्य की कड़ी निंदा करती है। कांग्रेस नेता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी शंकराचार्य के समर्थन में साथ खड़ी है। पुलिस प्रशासन जिस तरीके से शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के साथ जुल्म, ज्यादती...