अलीगढ़, अप्रैल 28 -- दिल्ली-कानपुर हाइवे पर रविवार को सपा सांसद रामजीलाल सुमन पर हुए हमले को लेकर सियासी गलियारे में हलचल मच गई है। समाजवादी पार्टी ने हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। सपाइयों ने कहा कि प्रदेश सरकार के इशारे पर सपा सांसद पर हमला हुआ है। प्रदेश सरकार का कानून व्यवस्था पर नियंत्रण नहीं है। सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि हमला करने वालों की गिरफ्तार नहीं हुई तो सपा सड़क पर उतरने को मजबूर होगी। समाजवादी पार्टी की जिला अध्यक्ष लक्ष्मीधनगर ने कहा कि रामजी लाल समुन पर सोची समझी रणनीति के तहत हमला किया गया। हाइवे के किनार बड़ी संख्या में लोग जमा थे और काफिला देखते ही टूट पड़े। मेरा वाहन सबसे पीछे था और उसके शीशे टूट गए। बड़ी मुश्किल से वहां से जान बचाकर लोग भागे हैं। एसएसपी को मामले में तहरीर दे दी गई है। सपा इस तरह के कायराना हमले को बर्...