बोकारो, अगस्त 19 -- बोकारो, प्रतिनिधि। सरकार के आदेश के बाद भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता द्वारा योजनाओं का एकरारनामा किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। अधिकारी की मनमानी के खिलाफ पथ निर्माण विभाग को विभागीय करवाई करने का अनुशंसा किया गया है। सरकार के अवर सचिव ने बीते 22 मई को आदेश जारी कर ई निविदा संख्या-13/2024-25/ईई/बीसीबी/बोकारो से संबंधित योजनाओं का एकरारनामा को स्थिगित रखने का आदेश दिया था। भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने अवर सचिव के आदेश को खुली चुनौती देते हुए दो कार्य के लिए टेंडर कर दिया। अधिकारी की मनमानी इतनी की कार्य आवंटन में कम दर अंकित करने वाले संवेदक को दरकिनार करते हुए दूसरे संवेदक को दर पर काम को आवंटित कर दिया। दोबारा शिकायत के बाद अवर सचिव ने 7 जुलाई को पत्र जारी कर सात दिनों के अंदर कार्यपालक अभियंता से इसक...