लखनऊ, मार्च 23 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रदेश सरकार के मंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार के आठ साल 25 मार्च को पूरे होने पर लगातार तीन दिनों तक जनता को उपलब्धियां बताएंगे। इसके लिए सभी 75 जिलों में मंत्रियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसे सरकार के सेवा, सुरक्षा और सुशासन के आठ वर्ष की थीम पर केंद्रित किया गया है। इस दौरान भाजपा जिला संगठन के पदाधिकारियों, सांसदों, विधायकों और अन्य सभी वरिष्ठ नेताओं को आमंत्रित करने को कहा गया है। इस संबंध में मुख्यमंत्री प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों, पुलिस कमिश्नरों और जिलाधिकारियों को पत्र भी भेजा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि सभी जिलों में मंत्री जाएं और अपनी सरकार की आठ साल की उपलब्धियों को जनता के सामने रखें। मुख्यमंत्री ने इसके लिए 25, 26 और 27 ...