शाहजहांपुर, जून 8 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत निगोही ब्लॉक परिसर में भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि विधायक सलोना कुशवाहा ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के चहुंमुखी विकास के लिए कृतसंकल्पित है। उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को ऐतिहासिक पहल बताया, जिसके माध्यम से किसानों के खाते में प्रतिवर्ष 6000 सीधे भेजे जा रहे हैं। उन्होंने महिला किसानों के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी भी साझा की। ब्लॉक प्रमुख भानुप्रताप सिंह ने किसानों से सरकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ लेने का आह्वान किया। जिला कृषि अधिकारी विकास किशोर ने फार्मर रजिस्ट्री, डिजिटल क्रॉप सर्वे और कृषि यंत्रीकरण के महत्व पर प्रकाश डाला। भूमि संरक्षण अधिकारी आर.पी. राणा ने बताया कि तालाब खुदाई योजना में लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं और...