रांची, अक्टूबर 17 -- रांची, वरीय संवाददाता। आदिवासी बचाओ मोर्चा के आह्वान पर शनिवार को धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में आयोजित आदिवासी हुंकार महारैली में पूरे राज्य से आदिवासी समुदाय के लोग जुटे। महारैली का नेतृत्व पूर्व शिक्षामंत्री गीताश्री उरांव ने किया। उन्होंने कहा कि जब तक कुड़मी समुदाय अपनी असंवैधानिक मांग को लेकर दबाव बनाता रहेगा, तब तक आदिवासियों का उलगुलान और संघर्ष जारी रहेगा। हुंकार महारैली की भीड़ राज्य और केंद्र सरकार दोनों के लिए सबक है कि वे कुड़मी समुदाय की अनुचित मांगों का समर्थन न करें। अगर कुड़मी आर्थिक नाकाबंदी करेंगे तो सरकार को सख्त कदम उठाना चाहिए। महारैली में पारंपरिक वेशभूषा, वाद्ययंत्रों और हथियारों के साथ 33 जनजातीय समूहों ने एकजुटता का प्रदर्शन किया और कुड़मी समुदाय के अनुसूचित जनजाति सूची में शामिल करने की ...