पूर्णिया, फरवरी 12 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। आर्ट गैलरी में मंगलवार को प्रमंडल स्तरीय उद्यान प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता के उद्घाटन के मौके पर प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार ने किसानों की हौसला आफजाई की। आयुक्त ने कहा कि सरकार कृषि एवं किसानों को आगे बढ़ाने के लिए प्रयत्नशील है। पिछले दो दशक में सरकार के द्वारा किसानों को दी जाने वाली अनुदान में काफी बढ़ोत्तरी हुई है। किसानों के लाभ के लिए सरकार विभिन्न प्रकार की योजना चला रही है। जिसका मुख्य मकसद किसानों की आय को बढ़ाना है। बिहार सरकार का मानना है कि भारत की हर थाली में बिहार का कम से कम एक उत्पाद हो। आयुक्त ने मौके पर मौजूद कृषि विभाग के अधिकारियों से कहा कि सरकार के द्वारा दी जा रही सभी योजनाओं का लाभ किसानों को मिले इसका प्रयास होना चाहिए। वहीं आयुक्त ने किसानों को इस प्रदर्शनी का लाभ उठात...