लातेहार, फरवरी 11 -- लातेहार, संवाददाता। अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री चमरा लिंडा सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित परिसदन में पहुंचे। यहां जिले के वरीय अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया। उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने मंत्री श्री लिंडा को स्मृति चिन्ह व शॉल भेंट किया गया। इसके पश्चात उन्होंने जिले के बड़ी अधिकारियों के साथ अनुसूचित जनजाति, जनजाति और पिछड़ा वर्ग के लिए संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी लिया। उन्होंने कहा कि पिछला वर्ग के लोगों को सरकार की योजनाओं से जोड़ों और उन्हें लाभान्वित करें। इसके पश्चात् उन्होंने शहर के राजहर स्थित नर्सिंग कौशल कॉलेज का निरीक्षण किया गया। मंत्री ने नर्सिंग कौशल कॉलेज में संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रम व प्रशिक्षण के उपरांत प्रशिक्षुओं के प्लेसमेन्ट के ...