बदायूं, मई 31 -- जिले के छह आकांक्षात्मक ब्लॉकों में विकास कार्यो संग 50 बिंदुओं की समीक्षा करने पहुंचे नोडल अधिकारियों ने कलक्ट्रेट सभागार में अफसरों के साथ बैठक की। कहा, बीडीओ इस बात का मूल्यांकन करें कि उनका ब्लॉक क्यों पिछड़ा हुआ है। इसके लिए ब्लॉक डेवलपमेंट स्ट्रेटजी (ब्लाक कार्ययोजना) बनाएं। शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करें तथा किसी भी विभाग की प्रगति राज्य औसत से कम न हो, इसका विशेष ध्यान रखें। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले आकांक्षात्मक ब्लाकों को नीति आयोग तथा प्रदेश सरकार द्वारा प्रोत्साहन धनराशि भी आवंटित की जाती है। शासन स्तर से जिले के आकांक्षात्मक ब्लॉकों में विभिन्न इंडिकेटर्स पर कराए जा रहे कार्यों के निरीक्षण, समीक्षा के लिए नामित नोडल अधिकारी विशेष सचिव समाज कल्याण विभाग राजेंद्र सिंह द्वितीय, विशेष सचिव सूचना एवं प्रोद्योग...