देहरादून, जुलाई 18 -- देहरादून। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने आरोप लगाया है कि राज्य निर्वाचन आयोग सरकार की शह पर काम कर रहा है। उसके अधिकारी हर कदम पर राज्य में निष्पक्ष चुनाव की प्रक्रिया में गतिरोध पैदा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि, निर्वाचन आयोग निष्पक्ष चुनाव करने के उद्देश्य से लिए गए अपने पूर्व निर्णयों को भी लागू नहीं कर रहा है मीडिया को जारी बयान में आर्य ने कहा कि राज्य गठन के बाद नारायण दत्त तिवारी सरकार के समय 24 फरवरी 2003 में स्वच्छ, निष्पक्ष और पारदर्शी त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों को सम्पन्न कराने के उदेश्य से तत्कालीन राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त दुर्गेश जोशी ने राज्य के समस्त जिला अधिकारियों, जिला निर्वाचन अधिकारियों को पत्र लिखकर आदेश जारी किया था। इस आदेश के अनुसार, त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों में नाम निर्देशन पत्र भरने ...