गढ़वा, सितम्बर 28 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। शनिवार को सदर प्रखंड के कल्याणपुर आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड (सीएलएफ) की वार्षिक आम सभा नगर भवन में संपन्न हुई। उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद वीडी राम उपस्थित थे। मौके पर सांसद ने सरकार की विभिन्न योजनाओं से महिलाओं को जोड़ने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। मौके पर उपायुक्त दिनेश यादव, उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा व अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार सहित कई अन्य पदाधिकारी भी आम सभा में शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत सांसद, डीसी, डीडीसी सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर की। उसके बाद सीएलएफ द्वारा बीते वर्ष में किए गए कार्यों, उपलब्धियों तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा प्रस्तुत की गई।...