मुंगेर, सितम्बर 24 -- असरगंज, निज संवाददाता। विक्रमपुर में जदयू के प्रदेश महासचिव अनिल वैद्य के आवास पर एनडीए कार्यकर्ताओं की की बैठक आयोजित की गई। मुख्य अतिथि विधायक राजीव सिंह थे। विधायक ने कहा कि चुनाव का बिगुल बज चुका है। नीतीश सरकार की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी आम आदमी तक पहुंचाएं। असरगंज प्रखंड अंतर्गत सभी जर्जर सड़क का निर्माण हो चुका है। नलजल से वंचित परिवारों के लिए जगह-जगह नए पानी टंकी का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। बैठक में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो दिलीप कुमार रंजन ने नगर पंचायत के विभिन्न समस्याओं को विधायक के समक्ष रखा। जिसमें रजौन बांध स्थित नीर निर्मल परियोजना के जलमीनार से विक्रमपुर गांव में पानी का नियमित सप्लाई नहीं होने एवं दर्जनो...