मुंगेर, जून 13 -- तारापुर, निज संवाददाता। जनसुराज की अनुमंडल स्तरीय संगठन विस्तार को लेकर गुरुवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक में संगठन के विस्तार एवं जनसंपर्क को लेकर रणनीति पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष योगेंद्र मंडल ने की। मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष ललन कुमार ने कहा कि अनुमंडल स्तर पर दो टीमों के माध्यम से संगठन विस्तार में तेजी आएगी। उन्होंने कहा कि सरकार की वादा खिलाफी के खिलाफ जनसुराज हस्ताक्षर अभियान चलाएगा। अगले माह एक करोड़ लोगों के हस्ताक्षर के साथ पार्टी प्रमुख प्रशांत किशोर राज्यपाल से मिलेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने जातीय सर्वेक्षण के बाद बीपीएल योग्य प्रत्येक परिवार को दो लाख रुपए और भूमिहीनों को तीन डिसमिल जमीन देने का वादा किया था, लेकिन इन वादों को अबतक अमलीजामा नहीं पहनाया गया है। सर्वेक्षण के ...