बेगुसराय, अप्रैल 27 -- बेगूसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सरकार की वादाखिलाफी और जनसमस्याओं की अनदेखी के खिलाफ जन सुराज पार्टी ने बड़ा आंदोलन छेड़ने का ऐलान किया है। रविवार को सुभाष चौक स्थित संगठन कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए जिला अध्यक्ष डॉ. रजनीश कुमार ने कहा कि बिहार के गरीबों के लिए चलाई जा रही योजनाएं महज कागजों तक सीमित रह गई हैं। लघु उद्यमी योजना के तहत दो लाख रुपये की सहायता हो या भूमिहीनों को भूमि आवंटन का वादा, सब कुछ सिर्फ घोषणाओं तक सिमट कर रह गया है। जिला प्रभारी सहाब मलिक ने कहा कि बेगूसराय की जनता प्रदूषण से कराह रही है। लेकिन सीएसआर फंड का दुरुपयोग और भ्रष्टाचार इसमें भी बाधा बन रहा है। उन्होंने कहा कि कैंसर जैसी घातक बीमारियों से बचाव के लिए भी सरकार के पास कोई ठोस कार्य योजना नहीं है। राजस्व विभाग को जनता के शोष...