जहानाबाद, सितम्बर 27 -- अरवल, निज संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में बूथ सशक्तीकरण समीक्षा बैठक हुई। बैठक में मंडल अध्यक्ष को संबोधित करते हुए सहारनपुर के पूर्व सांसद व जहानाबाद लोकसभा प्रवासी प्रभारी राघव लखन पाल शर्मा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के लिए बूथ सशक्तीकरण करते हुए बूथ जीतो चुनाव जीतो का मूल मंत्र पर काम करना होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार करते हुए केंद्र सरकार एवं बिहार सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में आम अवाम को यह बताना होगा कि एनडीए सरकार आने के बाद ही बिहार में शांति व्यवस्था कायम हुई है। अपराध पर लगाम लगा है। 125 यूनिट बिजली फ्री कर करके गरीबों के घर में उजाला लाने का काम ...