बदायूं, अगस्त 27 -- समीक्षा बैठक में पहुंची जिला प्रभारी मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि अब तक जो भी कार्य हुए हैं वह अच्छे हुए हैं, लेकिन कमियों को दूर करने की आवश्यकता है। पाइप पेयजल योजना के तहत जो सड़कों पर गड्ढे किए गए हैं उसको भरने की जिम्मेदारी भी जल जीवन मिशन ग्रामीण के अधिकारियों की है। कोई भी गड्ढा खुला न छोड़ा जाए तथा कार्य उपरांत प्राथमिकता पर सड़क को ठीक किया जाए। कहा, सरकार की योजनाओं को लेकर लापरवाही बदार्शत नहीं की जायेगी। मंगलवार को विकास भवन सभागार में जनपद की प्रभारी मंत्री गुलाब देवी ने मुख्यमंत्री डैशबोर्ड जिला अनुश्रवण पुस्तिका के 87 विकास कार्यक्रमों की समीक्षा कर संबधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। अधिकारियों से कहा कि पात्रों को ही केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ मिले, अधिकारी निर्माण कार्यों का नियमित...