रुद्रपुर, मार्च 4 -- रुद्रपुर, संवाददाता। विकास भवन सभागार में मंगलवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता नैनीताल-ऊधमसिंह नगर के सांसद अजय भट्ट ने की। उन्होंने अधिकारियों को विकास कार्यों में तेजी लाने और योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए। सांसद ने केन्द्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की गहनता से समीक्षा की। कहा कि केन्द्र सरकार की योजना के कार्यो को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करें। सांसद ने कहा कि इस बार शीतकाल में वर्षा कम हुई है ग्रीष्मकाल में पेयजल की समस्या आने वाली है। इसलिए पेयजल महकमों के अधिकारी अभी से पेयजल की समस्याओं से निपटने के लिए कार्ययोजना बनाएं। उन्होंने कहा पेयजल योजनाओं की लीकेज, नलकूपों मरम्मत समय से कराए। सांसद ने जल जीवन मिशन कार्यों की समीक्षा करते हुए गुणवत्तापूर्ण...