बक्सर, अगस्त 14 -- एकजुटता नेनुआ में भाजपा का बूथस्तरीय कार्यशाला का आयोजन बीएलए-2 और प्रमुख कार्यकर्ताओं के कार्यों की समीक्षा डुमरांव, निज संवाददाता। स्थानीय विधानसभा क्षेत्र के ग्रामील मंडल द्वारा कुशलपुर पंचायत के नेनुआ गांव में भाजपा ने बूथस्तरीय कार्यकर्ताओं के लिए कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला में पंचायत के सभी बूथ अध्यक्ष, बीएलए-2 एवं प्रमुख कार्यकता मौजूद रहे। इस दौरान बताया गया कि मतदाता सूची का निरीक्षण करते हुए ध्यान दिया जाए कि कोई भी योग्य मतदाता छूटे नहीं। गांव हो या शहर घर-घर जाकर केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से लाभान्वितों की सूची तैयार कर लोगों को बताना है। छूटे परिवारों से बात कर जानकारी लेते हुए आगे कार्रवाई करनी है। कार्यशाला को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष नंदजी भारती ने कहा कि राज्य में अत...