भोपाल, फरवरी 21 -- मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शुक्रवार को स्कूली बच्चों के बीच लैपटॉप राशि के अंतरण (ट्रांसफर) का कार्यक्रम रखा गया, जिसमें मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बारहवीं कक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लाने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को उनके बैंक खातों में 25-25 हजार रूपए की राशि लैपटॉप खरीदने के लिए ट्रांसफर की। इस दौरान सीएम ने छात्र-छात्राओं से बात भी की, जिसमें एक मुस्लिम बच्ची ने उन्हें सरकार की योजनाओं के बारे में ऐसा कुछ कहा कि वह हंस पड़े। दोनों के बीच बातचीत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल अलिहा नाज नाम की इस मुस्लिम बच्ची को जब मंच पर लैपटॉप की राशि देने के लिए बुलाया गया तो उसने अपना परिचय देते हुए सीएम से कहा- मेरा नाम अलिहा नाज है और मैं सिवनी जिले से हूं। इसके बाद उसने कहा कि 'माननीय मुख...