गिरडीह, नवम्बर 23 -- गिरिडीह। गांवों को मजबूत करने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा कई योजनाएं बनाई जा रही है। गांवों का विकास सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी वजह से ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले गरीबों, जरूरतमंदों, आदिवासियों, अनुसूचित जाति, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों , महिलाओं, बुजुर्गों और नौजवानों समेत समाज के सभी वर्ग और तबके को केंद्र में रखकर पूरे कार्य योजना के साथ कल्याणकारी योजनाएं बनाकर उसे धरातल पर उतारने का काम किया जा रहा है। ये योजनाएं ग्रामीणों की दशा और दिशा को तय करेंगी। उक्त बातें उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, नगर एवं आवास विकास मंत्री सुदीव्य कुमार ने गिरिडीह प्रखंड अंतर्गत करहरबारी पंचायत स्तरीय आपके अधिकार-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत परिसंपत्ति वितरण शिविर में कहीं। आगे उन्होंने कहा कि यहां के लोगों को मान ...