कोडरमा, नवम्बर 24 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला युवा मोर्चा के विस्तार को लेकर रविवार को झुमरी तिलैया ब्लॉक रोड स्थित साहू धर्मशाला में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष मोहम्मद सद्दाम ने की, जबकि संचालन युवा मोर्चा जिला सचिव छोटू कुमार यादव एवं अमर कुमार परमार ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पांडे, जिला प्रवक्ता वीरेंद्र मिश्रा तथा नगर अध्यक्ष दीपक विश्वकर्मा मुख्य रूप से मौजूद रहे। बैठक में संगठन विस्तार को लेकर युवाओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने पर विस्तृत चर्चा की गई। उपस्थित सभी सदस्यों ने अपने सुझाव एवं विचार विस्तार से रखे। बैठक में सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने की रणनीति पर भी ...