रुडकी, मई 29 -- सरकार की योजनाओं को बैंक वाले ही पलीता लगा रहे हैं। सरकार ने लोन की सुविधा मुहैया तो कराई है, लेकिन जब बैंक में लोन के लिए फाइल जाती है तो वह इसे किसी ना किसी बहाने से रिजेक्ट कर देते हैं। जिससे लोग योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं। यह बात अलग अलग क्षेत्रों से आए ग्राम प्रधानों ने समाज कल्याण योजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान कही। गुरुवार को नगर निगम के सभागार में समाज कल्याण योजनाओं अनुश्रवण समिति के उपाध्यक्ष एवं दर्जाधारी राज्य मंत्री देशराज कर्णवाल की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। इस बैठक में समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया कि इन योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक पहुंच सके। देशराज कर्णवाल ने कहा कि सामाजिक कल्याण की योजनाएं तभी सार्थक होंगी ज...