छपरा, सितम्बर 15 -- परसा नगर व परसा पूर्वी मंडल का कार्यशाला संपन्न परसा, एक संवाददाता। प्रखंड के परसा स्वराज आश्रम में सोमवार की शाम परसा नगर व परसा पूर्वी मंडल की कार्यशाला का आयोजन किया गया। अध्यक्षता नगर अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार उर्फ भूलन जी व संचालन अजयनाथ पुरी ने किया। इसमें प्रदेश और जिला स्तर के नेताओं ने भाग लिया। कार्यकर्ताओं से आह्वान किया गया कि सरकार की योजनाओं को प्रत्येक घर तक पहुंचाया जाए। राज्य सरकार द्वारा हर परिवार को 125 यूनिट तक फ्री बिजली व जीविका से जुड़ी हर महिला को 10 हजार रुपये व्यवसाय के लिए उपलब्ध कराए जा रहे हैं। महिला जीविका समूह से जुड़ी नहीं हैं, वे बुक कीपर के पास आवेदन जमा कर लाभ उठा सकती हैं। व्यवसाय शुरू करने पर आगे उन्हें 2 लाख रुपये तक सहयोग दिया जाएगा। वही भाजपा नेता प्रदेश कार्य समिति सदस्य राकेश कुमार...