रामपुर, सितम्बर 9 -- रामपुर। राम विहार स्थित भाजपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार ने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि वे अपने-अपने बूथों पर अभी से ही गहराई से तैयारी शुरू कर दें। जो योजनाएं धरातल पर उतारी गई हैं,उनका लाभ आज गांव-गांव तक पहुंच रहा है। पंचायत चुनाव में इन्हीं उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाना प्राथमिकता होनी चाहिए। बैठक में यह भी तय किया गया कि वार्ड स्तर पर संवाद, चौपाल, प्रचार अभियान और जनसंपर्क कार्यक्रमों की श्रृंखला चलाई जाएगी, ताकि पार्टी कार्यकर्ता सीधे ग्रामीण जनता से जुड़कर उन्हें सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों की जानकारी दे सकें। इस अवसर पर जिला महामंत्री अशोक विश्नोई, रविंद्र सिंह रवि, सतनाम सिंह, संजय चौधरी, अर्जुन रस्तोगी, रवि रूहेला, राहुल गुप्ता, अजीत गौतम,...