हल्द्वानी, मई 24 -- भीमताल। समाज कल्याण योजनाएं अनुसरण समिति उत्तराखंड सरकार के उपाध्यक्ष देशराज कर्णवाल की अध्यक्षता में शनिवार को विकास भवन सभागार में समाज कल्याण विभाग की योजनाओं की प्रगति एवं क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में समाज कल्याण विभाग और अन्य विभागों की ओर से संचालित केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। कर्णवाल ने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने को कहा। जिला शिक्षा अधिकारी को अनुसूचित जाति एवं जनजाति के हर छात्रा को छात्रवृत्ति का लाभ दिलाने के लिए सभी विद्यालय स्तर पर एक अभियान चलाने को कहा। जिला पंचायत राज अधिकारी और समाज कल्याण अधिकारी विश्वनाथ गौतम को हर पंचायत में योजनाओं से संबंधित होर्डिंग और फ्लेक्स लगाने के निर्देश दिए। कहा कि मुख्यमंत्री के नि...