सिमडेगा, नवम्बर 29 -- कुरडेग, प्रतिनिधि। प्रखंड के खिंडा और कुरडेग पंचायत में सरकार आपके द्वार पर सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत विशेष शिविर लगाया गया। जिसमें विधायक भूषण बाड़ा मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान विधायक की मौजूदगी में लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण, विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र, फूलो-झानो योजना के तहत चेक तथा धोती-साड़ी का वितरण किया गया। विधायक ने एक एक लाभुक तक योजनाओं को समय पर पहुँचाने की प्रतिबद्धता दोहराई और कहा कि सरकार का लक्ष्य लोगों को दफ्तर का चक्कर लगाने से मुक्त कर सेवाओं को सीधे उनके दरवाज़े तक पहुँचाना है। उन्होंने ग्रामीणों से सहयोग बनाए रखने की अपील की। मौके पर बीडीओ, सीओ के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...