पाकुड़, नवम्बर 14 -- लिट्टीपाड़ा, एसं। जनजातीय गौरव पखवाड़ा वर्ष के अवसर पर प्रखंड के ग डांगापाड़ा, धनीगोड़ा, सठिया सहित सभी गांव पंचायतों के आदि सेवा केंद्रों पर विशेष ग्राम सभा सह जनसुनवाई कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आदिवासी एवं आदिम जनजाति समुदाय के ग्रामीण लाभुकों की विभिन्न सामूहिक एवं व्यक्तिगत समस्याओं जैसे पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य, आवागमन, सड़क, पेंशन, जाति, आय, निवास, जन्म एवं मृत्यु प्रमाणपत्र आदि विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। संबंधित विभागीय कर्मियों द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया तथा कई मुद्दों का मौके पर ही समाधान किया गया। कार्यक्रम में बीडीओ संजय कुमार ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि जनजातीय गौरव पखवाड़ा हमारे लिए केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि यह जनजातीय समाज की गौरव...