रामपुर, सितम्बर 30 -- विकास भवन सभागार में प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की जनहित में संचालित प्रत्येक योजना का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण तथा अन्य मूलभूत आवश्यकताओं से जुड़ी योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराया जाए ताकि आमजन में जागरूकता बढ़े और कोई भी पात्र व्यक्ति योजना का लाभ लेने से वंचित न रहे। प्रभारी मंत्री ने मंगलवार को सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने दुग्ध विकास विभाग को ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से दुग्ध समितियों के गठन को सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। लोक निर्माण विभाग को एक माह के भीतर सड़कों के सुदृढ़ीकरण एवं मरम्मत कार्य पूरा करने के साथ ही प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। समाज कल्याण विभाग को ...