कोडरमा, सितम्बर 9 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। आमजन तक सरकार की जनोपयोगी योजनाओं का लाभ प्रत्यक्ष रूप से पहुँचाने के लिए कोडरमा जिले में पंचायत स्तर पर विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों के माध्यम से योजना से संबंधित आवेदन प्राप्त किए जाएंगे, चयनित लाभुकों को स्वीकृत योजनाओं का वितरण किया जाएगा और सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना से वंचित न रहे। इस संबंध में उपायुक्त ऋतुराज ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने निर्देश दिया कि शिविरों का संचालन में किया जाए ताकि अधिकतम लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सके। 10 से 26 सितंबर तक होगा आयोजन शिविर 10 सितंबर 2025 से 26 सितंबर 2025 तक प्रतिदिन पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक आयोजित होंगे। उपायुक्त ...