टिहरी, नवम्बर 5 -- मुख्य विकास अधिकारी वरुणा अग्रवाल की अध्यक्षता में थौलधार ब्लॉक के ग्राम पंचायत तिखोन में महिला एवं बाल सभा का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं ने प्रतिभाग कर सरकारी की योजनाओं की जानकारी ली। सीडीओ ने योजनाओं का लाभ लेकर आत्म निर्भर बनने पर जोर दिया। बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में सीडीओ वरुणा अग्रवाल ने कहा कि जीपीडीपी की बैठकों में कुछ समस्याएं छूट जाती हैं। ऐसे में सभी महिलाएं बेझिझक होकर अपनी बात रखें। गांव के विकास में सभी को एकजुट रहे। महिलाओं ने जूनियर स्कूल मझकोट में पानी, जर्जर छत की समस्या, महिला केंद्र में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र में पानी और शौचालय की समस्या से अवगत कराते हुए समाधान की मांग की। वहीं छात्र-छात्राओं ने लाइब्रेरी में किताबें रखने, गांव में सोलर स्ट्रीट लाइट लगवाने, स्वरोजगार प्रशिक्षण देने सहित खेल...