उत्तरकाशी, नवम्बर 11 -- मंगलवार को सांसद टिहरी गढ़वाल माला राज्य लक्ष्मी शाह ने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक लेते हुए केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को समयबद्धता तथा पारदर्शिता के साथ विकास कार्यों को धरातल पर उतारने के निर्देश दिए। कहा कि लंबित परियोजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें और योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाएं। मंगलवार को जिला सभागार में बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद राज्यलक्ष्मी शाह ने योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने और सार्वजनिक शिकायत निवारण पर विशेष ज़ोर दिया। उन्होंने पीएमजीसवाई के सड़क निर्माण एवं विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए। सड़कों की हालत सुधारने को कहा। उ...