बुलंदशहर, जुलाई 27 -- भाजपा सांसद डा.भोला सिंह ने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्रों को दिलाएं। इस पर गंभीरता से अधिकारी कार्य करें। सांसद डा.भोला सिंह शनिवार को विकास खंड दानपुर में समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। सांसद ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जनता को जानकारी दी जाए। अभी तक किस-किस विभाग में कितना योजनाओं पर काम किया है इसकी सांसद ने समीक्षा की। सांसद डॉ.भोला सिंह ने बैठक में समाज कल्याण विभाग, पशुपालन विभाग, चिकित्सा, कृषि, स्वयं सहायता समूह, शिक्षा, खाद एवं रसद विभागों से सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से पूछा और सरकार द्वारा चल रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। जो कार्य अधूरे हैं उन्हें जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान सीएमओ सीडीओ निशा ग्रेवाल, डा.सुनील कुमार...