दुमका, जून 21 -- दुमका। सरकार की योजनाएं कागज तक सीमित नहीं रहे, योजनाएं लोगों को धरातल पर दिखाई दे, इसी उदेश्य के साथ जिला प्रशासन कार्य कर रही है। उक्त बातें शुक्रवार को दुमका प्रखंड अंतर्गत गोलपुर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय दिग्घी में आयोजित जन-संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने ने कहा। उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने मौके पर पहुंचे लोगों से कहा कि जन-संवाद कार्यक्रम का आयोजन आपकी समस्याओं को समझने एवं उसे दूर करने के लिए किया गया है। आपकी समस्याओं को दूर करने के लिए जिला प्रशासन निरंतर कार्य कर रही है। कहा ससमय जन-जन तक सरकार की योजना पहुंचे यह जिला प्रशासन की जिम्मेवारी है। कहा कि इस जन संवाद कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए हैं। स्टॉल पर पहुंचकर योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें एवं योजनाओं को लाभ ल...