बागेश्वर, सितम्बर 20 -- भारतीय जनता पार्टी के जन सम्मेलन में केंद्र सरकार की योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। वक्ताओं ने कहा कि डबल इंजन की सरकार लगातार विकास कार्य कर रही है। इसी का नजीता है कि पंचायत चुनाव में उन्हें भारी सफलता मिली है। अब कार्यकर्ता 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटेंगे। तहसील मार्ग स्थित एक वैंक्वेट हॉल में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता पूर्व राज्य दर्जा मंत्री गोविंद सिंह पिलखवाल ने कहा कि भाजपा विश्व का सबसे बड़ा संगठन है। निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव में संगठन की मेहनत रंग लाई और लोगों ने भाजपा अपार जन समर्थन दिया। आयुष्मान योजना से लोग लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने सभी से आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अभी से कमर कसने की अपील की। कार्यक्रम में 11 मंडलों के पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्य...