मोतिहारी, मई 29 -- रक्सौल, एक संवाददाता। आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत तीन दिवसीय अभियान के तीसरे दिन प्रखंड स्तर पर मात्र 426 लाभुकों का ही कार्ड बन सका। इससे पहले विशेष अभियान के तहत दो दिनों में मात्र 625 लाभुकों का ही कार्ड बन सका है। सूत्रों के मुताबिक , सरकारी अधिकारियों -कर्मियों, आंगनबाड़ी केंद्रों, पीडीएस डीलर , आशा कार्यकर्ताओं की उदासीनता से अभियान लक्ष्य से दूर रह गया। शिकायतें मिली कि प्रखंड क्षेत्र के विभन्नि पंचायत के पंचायत भवन में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 14 कर्मियों को अधिकृत किया गया था,जिसमें 8 कार्यपालक सहायक, 3पंचायत सचिव और 3 आवास सहायक शामिल थे। हालत यह था कि लक्ष्मीपुर लक्ष्मणवा पंचायत भवन में दिन भर ताला लटकते रहने की शिकायत मिली। वहीं, पुरंदरा पंचायत भवन में ...