सिमडेगा, नवम्बर 21 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बेलाटोली बाड़ा पेट्रोल पंप के पास सड़क दुर्घटना में बिजली विभाग कर्मी की मौत हो गई। घटना शुक्रवार के दोपहर की है। बताया गया कि विभाग में कार्यरत स्विच बोर्ड ऑपरेटर कर्मी सेबेस्टियन कुजूर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पंचायत भवन की तरफ अपनी बाइक से जा रहा था। इसी क्रम में बेलाटोली के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आकर उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव अपने कब्जे में लेकर अग्रतर कार्रवाई शुरू कर दी है। इधर कर्मी की मौत की खबर सुन कर विभाग के वरीय अधिकारी एई मनीष चन्द्र पूर्ति, एसडीओ अरुण तिग्गा विद्दुत विभाग के कर्मी ठेठईटांगर थाना पहुंचे। बताया गया कि युवक खालीजोर नवापाड़ा कुरडेग का निवासी था। सूचना के आलोक में विधायक विक्सल कोंगाड...