सिमडेगा, नवम्बर 19 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जिले में 21 नवंबर से आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन सात प्रखंडों के एक एक पंचायत में किया जाएगा। यह शिविर प्रथम दिन में सात प्रखंडों-कुरडेग, ठेठईटांगर, पाकरटांड, कोलेबिरा, जलडेगा, बानो और बांसजोर के चयनित पंचायतों में आयोजित होंगे। जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कुरडेग पंचायत का शिविर प्रखंड परिसर में, जबकि ठेठईटांगर पंचायत का शिविर पंचायत भवन में, पाकरटांड प्रखंड के केशलपुर पंचायत का शिविर पंचायत भवन में, कोलेबिरा प्रखंड का रैंसियां पंचायत का शिविर पंचायत भवन में, जलडेगा प्रखंड का टिनगिना पंचायत का शिविर पंचायत भवन में और बानो का गेनमेर पंचायत के शिविर पंचायत भवन में लगाया जाएगा। वहीं बांसजोर प्रखंड के कोम्बाकेरा पंचायत शिविर पंचायत भवन के सामने आयोजित...