एटा, जुलाई 28 -- वोकल फॉर लोकल के तहत स्थानीय उत्पादों की पहचान कराकर ब्राइडिंग और बाजार उपलब्ध कराने के उदेश्य से जिला पंचायत स्थित जनेश्वर मिश्र हाल में आकांक्षा हाट लगाई गई। मारहरा विधायक वीरेन्द्र सिंह लोधी, डीएम प्रेम रंजन सिंह ने संयुक्त रूप से आकांक्षा हाट का फीता काटकर शुभारंभ किया। डीएम ने कहा कि सरकार की मंशा है प्रत्येक हाथ को काम मिलें। कोई भी व्यक्ति बेरोजगार न रहे। इसके लिए मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, सीएम युवा विकास उद्यमी योजना एवं ओडीओपी वित्त पोषण योजना चलायी जा रही है। वोकल फॉर लोकल मंत्र को भी सशक्त रूप से आगे बढ़ा रहे हैं। नीति आयोग ने आकांक्षा ब्रांड को 13 मार्च को देश के 329 जिलों के 500 आकांक्षी ब्लॉकों के स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए लॉन्च किया गया था। डीएसटीओ प्रदीप कुमार, एडीएसटीओ अवधेश कुमार, लीड ...