हरिद्वार, जून 11 -- भाकियू अन्नदाता के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार गुरमुख सिंह ने कहा कि सरकार की बेरुखी के चलते किसान तमाम समस्याओं से जूझ रहे हैं। फसलों का उचित दाम नहीं मिल रहा है। सरकार को किसानों की स्थिति सुधारने के लिए प्रभावी कदम उठाने चाहिए। अलकनंदा घाट पर बुधवार को आयोजित तीन दिवसीय चिंतन शिविर के दौरान उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं को लेकर यूनियन लगातार आंदोलन कर रही है। लेकिन सरकार और अधिकारी कुछ सुनने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि सरकार कितनी भी उपेक्षा कर ले। अन्नदाता किसान यूनियन पीछे नहीं हटेगी। किसान वो ताकत है जो अपनी मेहनत और पसीने से अन्न उपजाकर देश की 140 करोड़ आबादी का पेट भरता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...