नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- Steel Stocks: स्टील कंपनियों के शेयरों में लगातार दूसरे कारोबारी दिन भी तेजी देखने को मिली। इसकी वजह यह रिपोर्ट है कि सरकार सस्टेनेबल स्टील प्रोडक्शन को बढ़ावा देने के लिए Rs.5,000 करोड़ के नेशनल मिशन की तैयारी कर रही है। वहीं, खबरें यह भी हैं कि चीन 2025 में स्टील प्रोडक्शन में कटौती कर सकता है। इसके अलावा, इसके अलावा व्यापार उपचार महानिदेशालय (DGTR) (जिसे पहले एंटी-डंपिंग और संबद्ध शुल्क महानिदेशालय के रूप में जाना जाता था) ने स्टील पर तीन साल के लिए 12% सेफगार्ड ड्यूटी की सिफारिश की है। बता दें कि सेफगार्ड ड्यूटी का मतलब है कि सरकार आयात पर टैक्स लगाकर घरेलू उद्योग को बचाती है।इन कंपनियों के शेयरों में बंपर तेजी टाटा स्टील ने सोमवार के इंट्रा-डे ट्रेड में 3% चढ़कर Rs.172.45 का स्तर छुआ, जो इसका नया 52-सप्ताह का ...