हजारीबाग, अप्रैल 25 -- हजारीबाग, वरीय संवाददााता। उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक गुरुवार को समाहरणालय सभागार में संपन्न हुई। बैठक में उपायुक्त ने सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर धरातल पर लागू करने में तत्परता बरतने, आपसी समन्वय के अभाव में योजनाओं क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं को समन्वय बनाकर समय पर पूरा करने के लिए आवश्यक निर्देश दिया। राज्य सरकार की प्राथमिकता वाले योजनाओं को लागू करने में स्थानीय स्तर पर नियमित निगरानी, समीक्षा, स्थल निरीक्षण एवं संवेदनशीलता बरतने का निर्देश उपायुक्त के द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिया गया। सरकार आपके द्वार में प्राप्त आवेदनों को समीक्षा करते हुए राज्य सरकार की प्राथमिकता वाले योजनाओं में निष्पादन की गति को बढ़ाने तथा अग्रेतर कार्रवाई करने का...